Thursday 20 March 2014

How to Install Windows 8 From USB Drive and make bootable pendrive

                                                            windows+8+on+usb



Windows 8 has made a grand and promising entry in the market as increasing number of users are going to benefit with this operating system. The highly sophisticated way of installing the operating system is by taking the assistance of bootable USB driveMotherboards these days support boot options and hence, it is necessary to arm our esteemed users the correct method to make one. Although, market is flooded with free softwares which people can use to make these drives, but hardly any one is able to function properly. Hence, it necessitates to tell you an effective, hassle free and effective method so that USB is easily created.


There are many ways to make a bootable USB/Pendrive.Here we will be discussing an easy way and also the old traditional way which is a little complicated method to create a Bootable Pendrive.After making a bootable drive then the process to install windows 8 is very simple.

1.Installing Windows 8 Using WinToBootic:

WinToBootic indeed works amazingly well as it creates pen drive bootable by which windows 8 can be installed without any sort of problems or worries.

Following are the ways to install it:

  • It is important to download WinToBootic and get the program installed
  • Now, as you run the program, there will be a window which will pop similar to what has been show in the figure below
Wintobootic


This is the time when the software is going to detect the thumb drive. If in case it does not, then you need to go to drop down and select your source by clicking on arrow . One thing you need to make sure is that your thumb drive is formatted in NTFS format. It can be easily done at the start of computer (START+E). Thereby, click right on thumb drive. After all, you need to click on format and choose NTFS mode and finally by clicking on “OK” you will format the drive very easily and convincingly as well.
As you drag iso file onto it, it  will look similar to the figure below

windows+8+pro+build
Now, the moment you click “Do it”, there will be a pop up which is shown below. You have to be quite sure that your drive is correct and that every thing is in order as well. 
wintobootic+do+it
Now, after you click “OK”, the process will start and the software is going to copy Windows 8 to the pen drive.
There are more installing pictures in order to help you understand in a clear and concise way as well.

wintobootic+installtion

usb+boot+disk+manager

Hence, you will be able to install windows 8 from the bootable usb drive.

Monday 3 March 2014

free call trick 100% realy work

yahoo messenger help you to make free calls from pc to phone.this is just awesome unlike google voice it works in india also.!!
  • Download  Yahoo Messenger  and install it on your device
  • If you have an Yahoo account then fine log in wth that .in case if you dont have a an Yahoo account then sign up for that adn then login with your account
  • Now Click on Yahoo Call and then select Call a Phone number from my PC just like above screen capture.
  • Now Dail  18003733411 it is a toll free number and wait till your call is connected.
  • Just follow the instructions and select the free call option end by sayng free call through your microphone.
  • Almost done! Now you will here advertisement till your call is connected  and then you can here Please Dail Your Number.
  • Now Dail Your Number and start enjoying Free calls.

Sunday 26 January 2014

vodafone trick 100mb data free or 35p call rates all india free get

now dial *444*8# and get free 100 mb data or all india call 35p minutes  dally get working 2 pm se 4 pm tak bilkul free 100% work

                           After workin comment us real




idea free tricks 40p call rates 100% work

 hai friends now i am shairing  idea happy hours chances
                                                               now dial *150*18# and get free 2 se 4 pm tak 40 paisa local & std call rates total free 100% working  and comments us

Monday 6 January 2014

4जी के बाद अब आ रहा है कई सौ गुना तेज 5जी

सैमसंग ने कहा है कि उसने एक तकनीक विकसित की है, जो 5जी की बुनियाद में होगी. कंपनी का कहना है कि यह तकनीक 4जी मोबाइल संचार मानकों का स्थान लेगी.

दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने कहा है कि यह उपकरण दो किमी की दूरी तक से डाटा को एक जीबी प्रति सेकेंड के दर से भेज सकने में सक्षम है
कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि यह तकनीक 2020 तक बाज़ार में आ सकती हैं. इसके जरिए 4जी की तुलना में कई सौ गुना अधिक स्पीड से डाटा ट्रांसफ़र होगा.
बयान में कहा गया है कि इस तकनीक के बाज़ार में आ जाने
से इसके उपभोक्ता थ्रीडी फ़िल्मों और वीडियो गेम, अल्ट्रा हाई डिफनेशन (यूएचडी) के वीडियो के सजीव प्रसारण और दूरस्थ मेडिकल सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे.
इस तकनीकी के उपयोग से चलते-फिरते हुए भी क्लिक करें अल्ट्रा हाई डिफिनेशन (यूएचडी) वीडियो को देखा जा सकता है.
हालांकि एक विशेषज्ञ ने कहा है कि इस ख़बर को अभी एक विशेष संदर्भ में ही देखा जाना चाहिए.

सैमसंग ने सोमवार को अपने 5जी वायरलेस नेटवर्क पर किए गए कुछ टेस्ट के नतीजों का ऐलान किया। जिससे ग्राहक अपने स्मार्ट डिवाइस पर सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड पा सकेंगे। आज के जमाने में फास्ट डाउनलोड क्या होता है? अगर आप 3जी इस्तेमाल करते है तो एक मूवी फाइल आप करीब 10 मिनट में डाउनलोड कर सकते है। 4जी पर यहीं फिल्म, डाउनलोड होने में लगाएगी सिर्फ 1 मिनट। पर जो मोबाइल टेलीफोनी की 5वीं जेनरेशन यानी 5जी की अगर हम बात करें तो आप एक मिनट में 60 फिल्में डाउनलोड कर सकेंगे। 
जी हां, हर सेकेंड में 1 जीबी डेटा डाउनलोड करने की इसी स्पीड को सैमसंग ने सफलतापूर्वक टेस्ट किया और इसके नतीजे शानदार रहे। सिर्फ 1 सेकेंड में इंटरनेट से 1 जीबी की 1 मूवी फाइल डाउनलोड कर दी गई। अब आप जानना चाहेंगे कि ये दमदार टेक्नोलॉजी कब तक लॉन्च होगी। 5जी नेटवर्क 2020 से पहले तो लांच नहीं होने वाली, रही बात भारत में लॉन्च होने की तो यहां तो अभी 3जी का रोलआउट ही पूरी तरह से नहीं हुआ है और 4जी नेटवर्क सिर्फ इक्का-दुक्का शहरों में ही मिल रहा है। तो हम भारतीयों को तो 5जी के लिए अभी काफी इंतजार करना पड़ेगा।

इस तकनीक में डेटा ट्रांसफर की स्पीड मौजूदा ४जी की तुलना में कई सौ गुना ज्यादा प्राप्त हुई है। हालांकि यह तकनीक वाणिज्यिक बाजार के लिए साल २०२० से पहले तैयार नहीं हो पाएगी। 
You might also like: us 

कमजोर नाभिकिय बल और गुरुत्वाकर्षण

मूलभूत कणो मे कुल छः तरह के क्वार्क और छः तरह के लेप्टान है लेकिन पूरे ब्रह्माण्ड में स्थायी पदार्थ(Stable matter) सबसे हल्के क्वार्क(अप और डाउन) , सबसे हल्के लेप्टान (इलेक्ट्रॉन)  तथा न्यूट्रीनो से बना हुआ है। अन्य भारी कण स्थायी नही होते है, उनका क्षय हो जाता है और वे हल्के कणो मे परिवर्तित हो जाते है।
कमजोर नाभिकीय प्रतिक्रियायें भारी क्वार्क तथा भारी लेप्टान के क्षय(decay) होकर हल्के क्वार्क और लेप्टान बनने के लिये उत्तरदायी है। जब किसी मूलभूत कण का क्षय होता है तब हम एक विचित्र प्रक्रिया होती है : मूल कण विलुप्त हो जाता है और उसकी जगह दो या ज्यादा भिन्न कण ले लेते हैं। कुल द्रव्यमान और ऊर्जा संरक्षित रहती है लेकिन मूल कण का कुछ द्रव्यमान गतिज ऊर्जा में परिवर्तित हो जाता है जिससे नये बने कणों का कुल द्रव्यमान मूल क्षय हुए कण से कम होता है।
हमारे आसपास का समस्त पदार्थ सबसे छोटे क्वार्क और लेप्टान से बना है जिसका और आगे क्षय संभव नहीं है।
क्वार्को के वर्ग (flavor)
क्वार्को के वर्ग (flavor)
हर क्वार्क का अपना वर्ग(flavor) होता है, वैज्ञानिक छः तरह के क्वार्को को एक दूसरे से अलग करने के लिये वर्ग(flavor) शब्द का प्रयोग करते है। उदाहरण के लिये अप क्वार्क का वर्ग(flavor) “अप” है। “आवेशित कमजोर नाभिकिय प्रतिक्रिया(charged weak nuclear interaction)” किसी कण का वर्ग परिवर्तन कर सकती है और वर्ग परिवर्तन केवल आवेशित कमजोर नाभिकिय प्रतिक्रिया से ही संभव है। कमजोर नाभिकिय प्रतिक्रियायें; जिनमे उदासीन Z कण भाग लेता है किसी कण का वर्ग परिवर्तन नही कर सकती हैं।
लेप्टान कणो का भी वर्ग(flavor) होता है, इसके अतिरिक्त उनके अपनी इलेक्ट्रान संख्या, म्युआन संख्या तथा टाउ संख्या भी होती है। यह हम पहले ही देख चुकें है। जब  कमजोर नाभिकिय परिक्रिया किसी लेप्टान का वर्ग परिवर्तन करती है तब इलेक्ट्रान संख्या, म्युआन संख्या या टाउ संख्या का संरक्षण होता है ।
जब किसी क्वार्क या लेप्टान का छोटे कणों में क्षय होता है, हम उसे वर्ग (flavour)परिवर्तन कहते हैं। उदाहरण के लिये म्युआन का इलेक्ट्रॉन में परिवर्तन। सभी वर्ग-परिवर्तन कमजोर नाभिकीय बल के फलस्वरूप होते हैं।
कमजोर नाभिकीय प्रतिक्रिया के बलवाहक कण W+, W-,तथा Z कण है। W कण विद्युत आवेश रखते हैं जबकि  Z कण विद्युत उदासीन होते हैं।
स्टैंडर्ड मॉडल में विद्युत-चुंबक प्रतिक्रियाओं तथा कमजोर नाभिकीय प्रतिक्रियाओं को एकीकृत इलेक्ट्रोवीक(Electroweak) प्रतिक्रिया का नाम दिया है।

इलेक्ट्रोवीक(Electroweak) सिद्धांत

इलेक्ट्रोवीक
इलेक्ट्रोवीक
स्टैन्डर्ड मॉडल में कमजोर नाभिकीय और विद्युत-चुंबकीय प्रतिक्रियाओं को एकीकृत कर एक इलेक्ट्रोवीक सिद्धांत बनाया गया है।
भौतिकशास्त्री लंबे समय से मानते थे कि कमजोर नाभिकीय बल और विद्युत चुंबकीय बल एक दूसरे से संबंधित हैं।
अंत में उन्होंने पाया कि बहुत छोटी दूरी(10-18 मीटर) पर कमजोर नाभिकीय बल विद्युत चुंबकीय बल के तुल्य होता है। दूसरी ओर इससे 30 गुणा दूरी(3×10-17 मीटर)  पर कमजोर नाभिकीय बल की क्षमता विद्युत-चुंबकीय बल का 1/10,000 भाग रह जाती है। किसी प्रोटान या न्यूट्रॉन के अंदर क्वार्कों के लिये दूरी  (10-15 मीटर) पर यह बल और कमजोर हो जाता है।
इससे भौतिकशास्त्रियों ने निष्कर्ष निकाला कि कमजोर नाभिकीय बल और विद्युत-नाभिकीय बल की क्षमता मूलतः समान होती है। क्योंकि किसी प्रतिक्रिया की क्षमता बलवाहक कणों के द्रव्यमान और प्रतिक्रिया की दूरी पर निर्भर करती है। इन दोनों बलों की क्षमता में निरीक्षित विशाल अंतर W/Z कणों तथा फोटान के द्रव्यमान में विशाल अंतर के फलस्वरूप है। W और Z कण अत्यधिक भारी है, जबकि फोटान का द्रव्यमान नहीं होता है।

गुरुत्वाकर्षण क्या है?

गुरुत्वाकर्षण
गुरुत्वाकर्षण
गुरुत्वाकर्षण एक विचित्र बल है। निश्चय ही यह एक मूलभूत प्रतिक्रिया है लेकिन स्टैन्डर्ड मॉडल इसकी व्याख्या नहीं कर पाता है। यह वर्तमान भौतिकी के सबसे बड़े अनुत्तरित प्रश्नों में से एक है।
इसके अतिरिक्त गुरुत्वाकर्षण बलवाहक कण की खोज अभी तक नहीं हुई है। ऐसे एक कण के उपस्थित होने की संभावना व्यक्त की गयी है और आशा है कि इसे किसी दिन शायद खोज लिया जायेगा। इस कण का नाम है “ग्रेवीटान(Graviton)“।
सौभाग्य से गुरुत्वाकर्षण का प्रभाव कण भौतिकी अन्य तीन बलों की तुलना में इतना कम होता कि इसकी उपेक्षा करने से गणनाओं में कोई प्रभाव नहीं पढ़ता है। इसलिए स्टैंडर्ड मॉडल में गुरुत्वाकर्षण का समावेश नहीं होने पर भी वह कार्य करता है।
मुझे अभी भी कुछ समझ में नहीं आ रहा है!
 हम गुरुत्वाकर्षण बलों की गणना करना जानते हैं, लेकिन हम इस बल को क्वांटम सिद्धांत के गणित के साथ जोड़ना नहीं जानते हैं। महत्वपूर्ण यह है कि स्टैन्डर्ड मॉडल में ग्रेवीटान की खोज अभी तक संभव नहीं हो पाना भी कोई आश्चर्य नहीं है क्योंकि यह कण बहुत ही कम नगण्य सी प्रतिक्रिया करता है, जिससे इसकी जांच कर पाना अत्यंत कठिन हो जाता है।
जिस तरह से आइजेक न्यूटन के गतिकी के नियम गलत नहीं थे लेकिन उन सिद्धांतों के विस्तार की आवश्यकता थी। आइन्सटाइन ने उच्च गति और अत्यधिक गुरुत्व वाले क्षेत्रों के लिए न्यूटन के सिद्धांतों का विस्तार किया था। इसी तरह हमें स्टैंडर्ड मॉडल का विस्तार कर उसमें गुरुत्वाकर्षण का समावेश करना होगा।

बलों का सारांश

नीचे दी गयी सारणी सभी प्रतिक्रियाओं, बल वाहक कण तथा प्रभावित कणों को दर्शाती है।
बलों का सारांश
बलों का सारांश

बल प्रश्नोत्तरी

कौन सी मूलभूत प्रतिक्रियायें नीचे दी गयी प्रक्रिया के लिये उत्तरदायी है?
घर्षण
उत्तर :घर्षण दो पदार्थों के परमाणुओं के मध्य अवशिष्ट विद्युत-चुंबकीय प्रतिक्रियाओं से होता है।
नाभिकीय बंधन
उत्तर : नाभिकीय बंधन अवशिष्ट परमाणु केन्द्र के विभिन्न घटकों के मध्य अवशिष्ट मजबूत नाभिकीय बल से होता है।
ग्रहों की कक्षा
उत्तर : ग्रह सूर्य की कक्षा में गुरुत्वाकर्षण से परिक्रमा करते हैं। यह सबसे कमजोर बल है लेकिन संपूर्ण ब्रह्माण्ड को प्रभावित करता है।
अन्य प्रश्न
न्यूट्रीनो पर कौन सा बल कार्य करता है?
उत्तर : कमजोर नाभिकीय बल और गुरुत्वाकर्षण
किस बल के वाहक कण भारी होते हैं ?
उत्तर : कमजोर नाभिकीय बल (W+, W-, तथा Z)
आपके शरीर के प्रोटानों पर कौन से बल कार्य करते हैं?
उत्तर : सभी
किस बल वाहक कण को अलग नहीं कर सकते ? क्यों?
उत्तर : ग्लुआन, क्योंकि वे स्वयं भी रंग-आवेश रखते हैं।
अभी तक किस बल वाहक कण की खोज नहीं हुई है?
उत्तर : ग्रेवीटान (ग्लुआन को अप्रत्यक्ष रूप से देखा गया है।)
इस पोष्ट मे हम परमाणु केन्द्र क्यों बिखरता है कि जानकारी नही दे पाये, वह आगे के लेखों मे आयेगा। अगले लेख मे हम क्वांटम यांत्रिकी की चर्चा करेंगे।
यह लेख श्रृंखला माध्यमिक स्तर(कक्षा 10) की है। इसमे क्वांटम भौतिकी के  सभी पहलूओं का समावेश करते हुये आधारभूत स्तर पर लिखा गया है। श्रृंखला के अंत मे सारे लेखो को एक ई-बुक के रूप मे उपलब्ध कराने की योजना है।